कोरबा, 05 जुलाई। हिंद मजदूर सभा (HMS) के जरनल सेक्रेटरी हरभजन सिंह सिद्धू (Harbhajan Singh Sidhu) ने 4 जुलाई, 2025 को कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल (SECL) के गेवरा हाउस में industrialpunch.com के साथ चर्चा की।
यूनियन लीडर हरभजन सिंह सिद्धू ने बताया कि पूरे देश में एचएमएस के डेढ़ करोड़ सदस्य हैं। रेलवे, कोल सहित अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठनों में एचमएस नम्बर एक पर है। चर्चा के दौरान श्री सिद्धू ने कहा कि कोल सेक्टर में वर्क लोड बढ़ रहा है। इसके मुकाबले अधिकारी बढ़ रहे हैं, लेकिन कामगार नहीं। पीएसयू में New Creation of Post पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
एचमएस नेता ने कोयला मंत्रालय के MDO Mode को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने कहा कि कोल सेक्टर में ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का शोषण कर संगठित क्राइम कर रहे हैं और यह कार्य प्रबंधन से मिलीभगत से हो रहा है। यूनियन लीडर हरभजन सिंह सिद्धू ने कोयला क्षेत्र में “जस्ट ट्रांजिशन“ को लेकर खुलकर चर्चा की और कहा कि सरकार को इस पर ब्लू प्रिंट तैयार करना चाहिए। ILO की गतिविधियों पर बात की।
श्री सिद्धू ने 9 जुलाई की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर चर्चा की और कहा कि 2015 के बाद केन्द्र सरकार ने इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस (ILC) नहीं बुलाया है। श्रम कानूनों को खत्म करने, मर्ज करने और चार लेबर कोड को लेकर सरकार को ILC के माध्यम से श्रमिक संगठनों से चर्चा करनी चाहिए थी। केन्द्र सरकार श्रमिक कानूनों पर अटैक कर रही है। देश के नम्बर एक यूनियन को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी सत्ता होती है उससे जुड़ा श्रमिक संगठन नम्बर एक हो जाता है।
पूरा साक्षात्कार देखने के लिए नीचे दिए youtube लिंक पर क्लिक करें :