आईसीएआई ने एसईसीएल के निदेशक एसएम चौधरी का किया सम्मान

डब्ल्यूआईआरसी सदस्य अरिंदम गोस्वामी ने सीए और सीएमए एसएम चौधरी के साथ फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी चर्चा की।

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) बिलासपुर के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी को एसईसीएल में उनकी बहुमूल्य सेवाओं के लिए एसईसीएल बिलासपुर कार्यालय में आयोजित एक समारोह में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (डब्ल्यूआईआरसी) के सदस्य अरिंदम गोस्वामी द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल और शॉल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एसईसीएल के महाप्रबंधक मंटू, आईसीएआई बिलासपुर चौप्टर के सचिव मनोज, सीएमए संजय, सीएमए जयदीप तिवारी, सीएमए अमिताभ चटर्जी, सीएमए प्रतीक, सीएमए प्रीति, सीएमए पूजा, सीएमए नीति दुबे, सीएमए विशाल और छात्रा मंजुश्री मौजूद रहीं।

डब्ल्यूआईआरसी सदस्य अरिंदम गोस्वामी ने सीए और सीएमए एसएम चौधरी के साथ फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी चर्चा की।

सदस्यता पर भी चर्चा हुई

एसएम चौधरी ने लागत और प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों पर बात की और प्रमुख बैठकों के आयोजन के लिए अपने पूरे दिल से समर्थन का वादा किया। उन्होंने निरंतर सीखने के कार्यक्रम पर भी जोर दिया और संस्थान की पहल की प्रशंसा की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing