भारत ने 4 सौ अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्‍य, 9 दिन पहले हासिल कर लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने चार सौ अरब डॉलर मूल्‍य के वस्‍तु निर्यात का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित किया था और पहली बार इसने इसे हासिल किया है।

भारत ने चार सौ अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्‍य हासिल कर आज इतिहास रच दिया है। ये अब तक का सर्वाधिक निर्यात है। निर्यात का ये लक्ष्‍य निर्धारित समय से 9 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने चार सौ अरब डॉलर मूल्‍य के वस्‍तु निर्यात का महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य निर्धारित किया था और पहली बार इसने इसे हासिल किया है।

उन्‍होंने इस सफलता के लिए देश के किसानों, बुनकरों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों, विनिर्माताओं और निर्यातकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में ये मील का पत्‍थर है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing