भारत ने संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन-रूस संकट का मिलकर समाधान निकालने अपील की, एयर इंडिया ने आज से यूक्रेन के लिए उड़ाने शुरू कीं

यह बैठक यूक्रेन ने अमरीका और ब्रिटेन के साथ मिलकर बुलाई थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरूमूर्ति ने कहा कि इस समय संयमित और रचनात्‍मक राजनयिक प्रयासों की जरूरत है।

भारत ने यूक्रेन-रूस संकट का परस्‍पर स्‍वीकार्य समाधान निकालने पर बल दिया है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के आपात सत्र के दौरान भारत ने रूस से लगी यूक्रेन सीमा पर तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की।

यह बैठक यूक्रेन ने अमरीका और ब्रिटेन के साथ मिलकर बुलाई थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरूमूर्ति ने कहा कि इस समय संयमित और रचनात्‍मक राजनयिक प्रयासों की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि सभी पक्षों को अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा के हित में तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचना होगा।

श्री तिरूमूर्ति ने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा इस समय देश की प्राथमिकता है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन द्वारा दोनेत्‍स्‍क और लुहान्‍स्‍क को स्‍वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्‍यता देने की घोषणा के बाद बुलाई गई थी।

लगभग 20 हजार भारतीय विद्यार्थी और नागरिक यूक्रेन में हैं। भारत अपने नागरिकों को वापस लाने के प्रयास कर रहा है। यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया का विमान आज सुबह नई दिल्‍ली से कीव अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। एयर इंडिया इस महीने की 24 और 26 तारीख को दो और विशेष उडानें संचालित करेगी।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि तनाव बढ़ने और मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए अतिरिक्‍त उडानों की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है।

दूतावास ने एक परामर्श में कहा कि इस महीने की 25 और 27 तारीख तथा छह मार्च को कीव से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान संचालित होंगी। दूतावास ने बताया कि अभी एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज भी यूक्रेन से भारत के लिए नियमित उडान परिचालित कर रहे हैं।

इनके लिए बुकिंग, विमान कंपनियों के कार्यालय, वेबसाइट, कॉल-सेंटर और अधिकृत ट्रेवल एजेंट के माध्‍यम से की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing