power tower
power tower

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। भारत ने नेपाल से 40 मेगावॉट बिजली खरीदने की मंजूरी दे दी है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA के अनुसार भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण नेपाल की दो जलविद्युत परियोजनाओं- 25 मेगावाट क्षमता वाली काबेली बी-1 और 20 मेगावाट क्षमता वाली लोअर मोडी से इस बिजली खरीद की मंजूरी दी है।

नदी आधारित जल विद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्‍पादन घट जाने की वजह से एनईए ने भारत को अतिरिक्‍त बिजली के निर्यात पर 19 दिसंबर से रोक लगा दी थी।

  • Website Designing