चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा कम हो रहा

चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा कम हो रहा है। यह 2017-18 में 63 अरब पांच करोड़ डॉलर से घटकर वित्‍त वर्ष 2020-21 में 44 अरब दो करोड़ डॉलर रह गया।

नई दिल्ली, 04 फरवरी।  चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा कम हो रहा है। यह 2017-18 में 63 अरब पांच करोड़ डॉलर से घटकर वित्‍त वर्ष 2020-21 में 44 अरब दो करोड़ डॉलर रह गया।

इसे भी पढ़ें : ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्‍टेशन के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस संबंधी अधिसूचना का मसौदा जारी

वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। श्रीमती पटेल ने कहा कि भारत ने चीन से 65 अरब 21 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया जबकि 21 अरब 19 करोड़ डॉलर का निर्यात किया।

उन्‍होंने कहा कि चीन को निर्यात की जा रही प्रमुख वस्‍तुओं में इंजीनियरिंग सामान, इलेक्‍ट्रॉनिक सामान, समुद्री उत्‍पाद, जैविक और पेट्रोलियम उत्‍पाद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 FEB को ऐतिहासिक मैच, टीम इंडिया खेलेगी 1000वां वन-डे

सरकार ने चीन के साथ ज्‍यादा संतुलित व्‍यापार का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। श्रीमती पटेल ने कहा है कि सरकार ने विभिन्‍न क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माण क्षमता को प्रोत्‍साहन देने के लिए उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना भी शुरू की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing