सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 भारतीय और 6 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया

मंत्रालय ने कहा कि ये यूट्यूब चैनल देश में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी तथा अपुष्‍ट जानकारी फैला रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश की सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार के लिए, सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के अंतर्गत 16 यूट्यूब समाचार चैनलों पर रोक लगा दी है। इनमें से दस भारतीय और छह पाकिस्‍तान आधारित यूट्यूब चैनल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ये यूट्यूब चैनल देश में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी तथा अपुष्‍ट जानकारी फैला रहे थे।

इन यूट्यूब चैनलों को 68 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं। जिन भारतीय यू ट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है उनमें सैनी एजुकेशन रिसर्च, हिंदी में देखो, आज ते न्यूज, एसबीबी न्यूज, डिफेंस न्यूज 24×7, तहफ्फुज-ए-दीन इंडिया आदि शामिल हैं।

पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनल जिन्हें ब्लॉक कर दिया गया है, उनमें आज तक पाकिस्तान, डिस्कवर पॉइंट, रियलिटी चेक, कैसर खान, द वॉयस ऑफ एशिया और बोल मीडिया बोल शामिल हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर और यूक्रेन में स्थिति के आलोक में भारत के विदेशी संबंधों के बारे में फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए पाकिस्तान स्थित यूट्यूब चैनलों का समन्वित तरीके से उपयोग किया गया था।

इन चैनलों की सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संप्रभुता तथा अखंडता और अन्‍य देशों के साथ उसके मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से पूरी तरह से गलत और संवेदनशील पाया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing