चयनित रेस्क्यू टीम के सदस्य
चयनित रेस्क्यू टीम के सदस्य

नई दिल्ली, 02 सितम्बर। अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में 10 से 16 सितंबर तक 12वीं अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता- 2022 (12th International Mines Rescue Competition 2022) का आयोजन होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का बचाव दल भागीदारी करेगा। इसके लिए सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की रेस्क्यू टीम के 10 सदस्यों का चयन किया गया है।

चयनित सदस्यों में बी शिवाकुमार (चीफ मैनेजर माइनिंग), दिनेश बिसेन (सुपरिटेंडेंट रेस्क्यू), शेख मुजाहिद आजम (डिप्टी मैनेजर माइनिंग), एम विष्णु (असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग), संतोष पाटले (ओवरमैन), तेज बाहदुर यादव, आशिष शेलारे, हरीचंद रायसोनिया, पुष्पराज विश्वकर्मा, राजोश पाथे (माइनिंग सरदार) शामिल हैं। रेस्क्यू टीम के चयनित सदस्यों ने नागपुर में अभ्यास प्रारंभ कर दिया है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing