अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : एक मज़दूर आंदोलन उपज, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने सालाना आयोजन की मान्यता दी

8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत आज से क़रीब एक सदी पहले समाजवादी आंदोलनों से हुई थी.

8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत आज से क़रीब एक सदी पहले समाजवादी आंदोलनों से हुई थी.

आज इसका स्वरूप काफ़ी बदल चुका है. दुनिया के हर हिस्से में महिला दिवस अलग-अलग तरीक़े से मनाया जाता है.

इसकी शुरुआत कब हुई थी?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस असल में एक मज़दूर आंदोलन से उपजा है, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने सालाना आयोजन की मान्यता दी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत आज से 112 वर्ष पहले यानी साल 1908 में हुई थी, जब अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में क़रीब 15 हज़ार महिलाएं सड़कों पर उतरी थीं.

ये महिलाएं काम के कम घंटों, बेहतर तनख़्वाह और वोटिंग के अधिकार की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही थीं.

महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन के एक साल बाद, अमरीका की सोशलिस्ट पार्टी ने पहले राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने की घोषणा की थी.

महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का विचार एक महिला क्लारा ज़ेटकिन का था.

क्लारा ज़ेटकिन ने वर्ष 1910 में विश्व स्तर पर महिला दिवस मनाने का प्रस्ताव किया था.

क्लारा उस वक़्त यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में कामकाजी महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिरकत कर रही थीं.

इस कांफ्रेंस में उस वक़्त 100 महिलाएं मौजूद थीं, जो 17 देशों से आई थीं. इन सभी महिलाओं ने सर्वसम्मति से क्लारा के इस प्रस्ताव को मंज़ूर किया था.

पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वर्ष 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में मनाया गया था.

इसका शताब्दी समारोह वर्ष 2011 में मनाया गया था. इसलिए, तकनीकी रूप से इस साल हम 109वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को औपचारिक मान्यता वर्ष 1975 में उस वक़्त मिली, जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे मनाना शुरू किया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पहली बार 1996 में एक थीम के तहत मनाया गया था.

उस साल संयुक्त राष्ट्र ने इसकी थीम तय की थी-‘अतीत का जश्न, भविष्य की योजना’.

इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम तय की गई है- ‘एक सशक्त विश्व में समानता पर आधारित दुनिया.’

इसके तहत लोगों से ये अपील की जा रही है कि दुनिया के सभी देश और सभी नागरिक मिल कर ऐसी दुनिया बनाएं, जहां महिलाओं और पुरुषों को बराबरी के अधिकार मिलें.

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक ऐसा दिन बन गया है, जिसमें हम समाज में, राजनीति में और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में महिलाओं की तरक्की का जश्न मनाते हैं.

जबकि इस आयोजन की राजनीतिक शाखाओं का मतलब दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का आयोजन करना होता है.

इसकी मदद से लोगों को इस बात से आगाह किया जाता है कि आज भी दुनिया में पुरुषों और महिलाओं के बीच कितनी असमानता है. कितना बड़ा फ़र्क़ है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब है?

पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है.

हालांकि जब अमरीकी महिला अधिकार कार्यकर्ता क्लारा ज़ेटकिन ने इंटरनेशनल विमेन्स डे मनाने का प्रस्ताव रखा था, तो उनके ज़हन में इसके लिए कोई एक तारीख़ नहीं थी.

और इसे औपचारिक जामा भी वर्ष 1917 में तब पहनाया गया जब रूस में महिलाओं ने ‘ब्रेड एंड पीस’ की मांग करते हुए चार दिनों तक हड़ताल की.

इसके बाद रूस के बादशाह ज़ार निकोलस को अपना पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद रूस में बनी अस्थायी सरकार ने महिलाओं को वोट करने का अधिकार दिया.

जब रूस में ये हड़ताल हुई थी, तो वहां जूलियन कैलेंडर चलता था. जिसके अनुसार उस दिन 23 फ़रवरी की तारीख़ थी. वहीं, दुनिया के बाक़ी देशों में प्रचलित ग्रेगोरियन कैलेंडर में वो तारीख़ 8 मार्च थी. इसीलिए तब से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को आठ मार्च को मनाया जाने लगा.

क्या कोई अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी होता है?

हां. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी होता है, जो 19 नवंबर को मनाया जाता है. लेकिन इसका आयोजन 1990 के दशक से ही शुरू हुआ है और अब तक इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता नहीं मिली है.

हालांकि दुनिया भर में 60 से ज़्यादा देशों के लोग अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाते हैं, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है. इस दिन को मनाने का मक़सद है, ‘पुरुषों और लड़कों की सेहत पर ध्यान देना, लैंगिक संबंधों को बेहतर करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले पुरुषों का प्रचार करना.’

साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की थीम थी-पुरुषों और लड़कों के जीवन में बदलाव लाना.

पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कैसे मनाया जाता है?

बहुत से देशों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होता है. इसमें रूस भी शामिल है, जहां पर 8 मार्च के आस-पास तीन से चार दिनों तक फूलों की बिक्री दो गुने से भी ज़्यादा हो जाती है.

चीन में बहुत सी महिलाओं को 8 मार्च को आधे दिन की छुट्टी दी जाती है, जिसकी सलाह चीन की स्टेट काउंसिल देती है. हालांकि बहुत सी कंपनियां अक्सर अपनी महिला कर्मचारियों को ये आधे दिन की सरकारी छुट्टी नहीं देती हैं.

इटली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ला फेस्टा डेला डोना के नाम से मनाया जाता है.

महिलाओं को मिमोसा (छुईमुई) के फूल दिए जाते हैं. इस परंपरा की शुरुआत कैसे हुई, ये तो साफ़ नहीं है. लेकिन, माना ये जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद इटली की राजधानी रोम में महिलाओं को इंटरनेशनल विमेन्स डे पर मिमोसा के फूल देने का चलन शुरू हुआ था.

अमरीका में मार्च के महीने को महिलाओं के इतिहास के महीने के तौर पर जाना जाता है. हर साल इस दिन राष्ट्रपति एक आदेश जारी कर अमरीकी महिलाओं की उपलब्धियों का बखान करते हैं.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing