17 जुलाई को होने वाली जेबीसीसीआई- XI की बैठक पर रोक लगाने की कलकत्ता हाईकोर्ट की डबल बेंच से गुहार लगाई गई है। डा. जी संजीवा रेड्डी के नेतृत्व वाले इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने इस आशय की याचिका दायर की है।

फेडरेशन के महासचिव एसक्यू जामा ने बताया कि सिंगल बेच की याचिका में जो मांग की गई थी, वहीं डिमांड डबल बेंच से भी की गई है। श्री जामा के अनुसार 2-3 दिनों के भीतर इस पर सुनवाई होगी, इसकी संभावना है।

17 जुलाई को नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की बैठक कोलकाता में निश्चित की गई है।

यहां बताना होगा कि 29 जून को कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में इंटक की याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान न्यायाधीश मोहम्मद निजामुद्दीन जेबीसीसीआई में इंटक को प्रतिनिधित्व देने और फैसला होने तक जेबीसीसीआई की प्रक्रिया पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर कंविन्स नहीं हुए थे। अंतरिम आदेश पारित करने से इंकार किया था।

हाईकोर्ट ने कहा था कि वो मामले में सभी पार्टी यानी अन्य यूनियन और सीआईएल प्रबंधन को भी सुनेगा। प्रतिवादियों को को शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया था। जबकि याचिकाकर्त्ता को दो सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करना था। आठ सप्ताह में मामले में फिर सुनवाई तथा रिट मेंटेन है या नहीं इस पर विचार करने की बात कही गई थी।

प्रतिवादी कोल कम्पनी समेत अन्य ने मेंटनेबल नहीं कहकर याचिका का विरोध किया था तथा कहा कि ऐसे ही एक सिविल सूट दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है। जज ने कहा था कि रिकॉर्ड के अनुसार डिस्प्यूट ऑफ फैक्ट है तथा इसका निष्पादन एफिडेविट देखने के बाद ही संभव है।

नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई से इंटक को बाहर रखने के खिलाफ कोलकाता हाईकार्ट के सिंगल बेंच में 21 जून, 2021 को याचिका दायर की थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing