राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मन्नान मल्लिक अध्यक्ष धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी सह कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बृजेंद्र प्रसाद सिंह तथा राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके झा ने संयुक्त रूप से केन्द्र सरकार के इशारे पर इंटक को सीआईएल की जेबीसीसीआई से बाहर रखने का आरोप लगाया है।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक के प्रतिनिधियों को जेबीसीसीआई 11 से बाहर रखने का निर्णय एक तरफा, अनुचित और अव्यवहारिक है। राजनीतिक साजिश का शिकार होकर गलत तथ्यों के आधार पर कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने बहुत ही जल्दबाजी में कोयला मजदूरों के हित को नजरअंदाज करते हुए ऐसा निर्णय लेने का काम किया है।

श्री झा ने कहा नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 1 से 9 तक फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मजबूती के साथ जेबीसीसीआई में प्रतिनिधित्व किया।

इसे भी पढ़ें:  जेबीसीसीआई सहित सीआईएल की अन्य समितियों से इंटक को बाहर रखने के खिलाफ हाईकोर्ट में 18 जून को होगी सुनवाई

इन नेताओं ने कहा हमने राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन को बढ़ाने में औद्योगिक संबंध को बेहतर रखने में सहयोग किया है और कोयला मजदूरों के अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम किया है। राजेंद्र बाबू के निधन के बाद फेडरेशन ने कुमार जय मंगल (अनूप) सिंह विधायक को सर्वसम्मति से अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, जिसकी संपूर्ण जानकारी सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन को प्राप्त है। 10वें वेज बोर्ड में राजेंद्र बाबू और डा. रेड्डी ने संयुक्त हस्ताक्षर से जिन प्रतिनिधियों की सूची कोल इंडिया लिमिटेड और सरकार को भेजी थी उसे विधिवत स्वीकार किया गया और अधिसूचना भी जारी की गई।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने प्रॉफिट शेयर बोनस दिलाने में भी भूमिका अदा की, लेकिन दसवें वेज बोर्ड के समय एक राजनीतिक साजिश के तहत बड़ी चालाकी से माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में एक रिट पीटीसन दायर किया गया।

10वें वेज बोर्ड एग्रीमेंट के बाद उच्च न्यायालय ने संबंधित रिट को डिसमिस कर दिया और डिस्पोज ऑफ कर दिया। आज की तारीख में किसी न्यायालय ने फेडरेशन के प्रतिनिधियों को वेज बोर्ड में बैठने से रोकने का आदेश जारी नहीं किया है। कोल इंडिया, कोयला मंत्रालय और सभी मजदूर संगठन इस बात को जानते हैं।

कोल इंडिया लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट में पांचों केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मेंबरशिप की एक लिस्ट जारी की है। कोल इंडिया प्रबंधन ने लगभग फेडरेशन के 49000 मेंबर दर्शायें हैं, जो चेक ऑफ सिस्टम के माध्यम से हंै। टाटा कंपनी में 100 प्रतिशत कोयला मजदूर कुमार मंगल सिंह की अध्यक्षता वाले फेडरेशन के सदस्य हैं। सिंगरेनी कोल कंपनी में भी फेडरेशन के लगभग 25000 मेंबर हैं। सारे रिकॉर्ड प्रबंधन के पास उपलब्ध हैं। बावजूद इसके प्रबंधन की ओर से विवाद की बात करना कहीं से उचित नहीं है। 49000 मजदूरों की सदस्यता वाले फेडरेशन को इस वेज बोर्ड से बाहर करने का औचित्य क्या है ? इस पर कोल इंडिया प्रबंधन को स्पष्टीकरण देना चाहिए। प्रबंधन कहीं ना कहीं गलत तथ्य का शिकार हुआ है। राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ है।

10वें वेज बोर्ड में मजदूरों को हुआ नुकसान

इन नेताओं ने कहा 10वें वेज बोर्ड में मजदूरों को काफी नुकसान हो चुका है। मेडिकली अनफिट कामगारों के बच्चे नौकरी से वंचित कर दिए गए। फिमेल वीआरएस के मजदूर ट्रेनिंग करने के बाद भी नौकरी में नहीं लिए गए। अंडर ग्राउंड अलाउंस को साढे 12 प्रतिश से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया। रिटायर्ड के समय जो पैसा देना था, वह मजदूरों की बहाली के समय ही 20 महीने तक लगातार 2000 रुपए काटे जा रहे हैं, जिसका सूद का पैसा मजदूर को नहीं मिला। संडे और ओवर टाइम काट दिए गए। एलएलटीसी का पैसा कम कर दिया गया। पीएफ की कटौती बढ़ा दी गई। इंक्रीमेंट के रेट गलत कर दिए गए।

इसे भी पढ़ें: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा- सरकार सभी व्‍हाट्सऐप संदेशों को विकोडित नहीं करना चाहती

आउटसोर्सिंग के श्रमिकों का समान वेतन निर्धारण हो

आउटसोर्सिंग के मजदूर और ठेका मजदूर का समान वेतनमान निर्धारण होना चाहिए। उन्हें प्रॉफिट शेयर बोनस का समान लाभ मिलना चाहिए। बहाली का दरवाजा खोलना चाहिए ताकि बेरोजगार नौजवानों को नौकरी मिल सके और जो लोग काम कर रहे हैं ठेका मजदूरों में उन्हें स्थाई मजदूर का सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

डा. रेड्डी एवं जयमंगल सिंह के साथ आएं

इन नेताओं ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं। जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं। सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ चलना चाहते हैं। जो कांग्रेस के आदर्शों पर मजदूरों की आवाज उठाना चाहते हैं और मुख्यधारा में आना चाहते हैं उनसे बिना शर्त फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रेड्डी से बात करना चाहिए।

श्रमिक नेताओं ने कोल इंडिया चेयरमैन से 11वंे वेज बोर्ड फेडरेशन को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing