इजरायल ने आज दक्षिणी लेबनान और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले किए। इजरायली सेना ने कहा कि ये हमले लेबनान से उनके देश के उत्तरी हिस्से में दागे गए दर्जनों रॉकेटों की प्रतिक्रिया थे।

दोनों देशों के बीच 2006 के युद्ध के बाद लेबनान में सबसे ज्यादा रॉकेट दागे गए है। हमले शुरू होने के बाद गाजा में आतंकवादियों ने दर्जनों और रॉकेट दागे। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हमले के बाद उसके कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बस्ती के पास गोलीबारी में दो इजरायली बहनों की मौत हो गई।

इस सप्ताह की शुरुआत में यरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में दो रात तक इजरायली पुलिस के छापे के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर है।

  • Website Designing