स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का शुभारंभ करते कोयला मंत्री, साथ में नाथूलाल पांडेय, लक्ष्मा रेड्डी व अन्य

नई दिल्ली (IP News). मंगलवार को नई दिल्ली में कोयला खदानों की सुरक्षा की निगरानी करने वाली स्थायी समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की। बैठक में कोल सचिव, सीआईएल के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

श्री जोशी द्वारा कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस बैठक में मूल एजेंडे के अलावा नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई को लेकर भी चर्चा हुई। यूनियन प्रतिनिधियों ने जेबीसीसीआई की बैठक जल्द बुलाने का आग्रह किया।

industrialpunch.com से चर्चा करते हुए एचएमएस के नेता और जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पांडेय ने बताया कि कोयला मंत्री से इस विषय पर लंबी वार्ता की गई है। कोयला मंत्रा प्रल्हाद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है कि जेबीसीसीआई की मीटिंग में देरी होने के कारण कामगारों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इससे सीआईएल और सरकार की बदनामी भी हो रही है। श्री पांडेय के अनुसार कोयला मंत्री ने 17 जुलाई के बाद बैठक आहूत किए जाने की बात कही है।

यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई-11 के गठन को एक माह होने जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी बैठक आयोजित नहीं हो सकी। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-10 की अवधि 30 जून को खत्म हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing