कोलकाता, 21 मई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की मानकीकरण समिति (Standardization Committee) की टेक्निकल सब कमेटी की द्वितीय बैठक 6 जून को होगी। यह बैठक कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित की गई है।

इसे भी पढ़ें : जानें कब आएगा BCCL एवं CMPDI का IPO, सीआईएल के निदेशक नंदा ने दी जानकारी

टेक्निकल सब कमेटी (Technical Sub Committee) की पहली बैठक 25 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। टेक्निकल सब कमेटी के सदस्य बृजेन्द्र कुमार पटेल ने मार्च में सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखकर द्वितीय बैठक आहूत करने अनुरोध किया था।

बताया गया है कि टेक्निकल सब कमेटी की द्वितीय बैठक में कैडर स्कीम के संशोधित ड्राफ्ट को लेकर चर्चा होगी। यह ड्राफ्ट 204 पन्नों का है।

इसे भी पढ़ें : जानें क्या है कोल इंडिया का MoU स्कोर एवं रेटिंग, DPE ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

इसके पूर्व जेबीसीसीआई- XI की मानकीकरण समिति की 5वीं बैठक 3 जून को बुलाई गई है। बैठक का स्थान अभी निश्चित नहीं हुआ।

 

  • Website Designing