अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और सुरक्षा बल में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) 10वीं पास लोगों के लिए SSC GD Constable के पदों पर नौकरी करने का बेहतर मौका मिलन वाला है।

SSC जल्द ही SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई (SSC GD Constable Recruitment 2021) कर सकते हैं।

इन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई

योग्यता और दिलचस्पी के मुताबिक नौकरी पानेके लिए आप कैंडिडेट सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

कैंडिडेट की उम्र 18-23 साल के बीच होना चाहिए।

सैलरी

कैंडिडेट्स के लिए SSC GD Constable Recruitment 2021 में कांस्टेबल (GD) और राइफलमैन (GD) के लिए भी वैकेंसी निकली हैं। साथ ही SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 21700- 69100 / रुपए दिए जाएंगे।

परीक्षा शुल्क

सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है। बाकी महिला, SC/ST/ भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

  • Website Designing