स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई पदों पर हायरिंग कर रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्पेशल कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी जारी की है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। SBI ने ट्वीट करके बताया है कि वह कई पदों पर भर्ती कर रहा है।

इन पदों के लिए वैकेंसी

डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी: 28 posts

मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स): 5 posts

डाटा ट्रेनर: 1 post

डाटा ट्रांसलेटर: 1 post

सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट: 1 post

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर): 1 post

डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर: 1 post

डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट): 11 posts

मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट): 11 posts

डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 5 posts

रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III): 5 posts

रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II): 5 posts

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II): 3 posts

रिस्क स्पेशलिस्ट-क्रेडिट (स्केल-III): 2 posts

रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II): 2 posts

रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II): 1 post

रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III): 4 posts

इन पदों पर हायरिंग रेगुलर है जबकि डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर होगी।

कैसे अप्लाई करें

SBI की वेबसाइट पर क्लिक करें।

करियर के लिंक पर क्लिक करें।

लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर उस एडवर्टिजमेंट पर क्लिक करें जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।

इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

अब आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो लॉगइन पर क्लिक करें।

लॉगइन करने के बाद आप पूरी जानकारी भरकर अपना एप्लिशकेशन सबमिट कर सकते हैं।

कितनी लगेगी फीस?

जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट के लिए 750 रुपए फीस लगेगी।

SC/ST/PWD कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है।

  • Website Designing