कोरबा, 23 नवम्बर। एसईसीएल प्रोजेक्ट (SECL Project) के स्कूल सीबीएसई और राज्य सरकार के नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरबा जिले में एसईसीएल प्रोजेक्ट के तहत कोरबा, कुसमुंडा और गेवरा में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) संचालित है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) के सर्कुलर अनुसार सम्बद्ध विद्यालयों के लिए मैनडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर (Mandatory Public Disclousure) अनिवार्य है। इसके लिए कुछ बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। इसमें बिल्डिंग और फायर सेफ्टी ( Building & Fir Safety) एक महत्वपूर्ण बिन्दु है।

एसईसीएल के गेवरा में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने तो मैनडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर को पूरी तरह से ठेंगा दिखा दिया है। पब्लिक डोमेन में इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है। इस संदर्भ में punchmedia.in ने विद्यालय की प्राचार्य मनीषा अग्रवाल से बात की तो उन्होंने मैनडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। बिल्डिंग और फायर सेफ्टी के बारे में पूछा गया तो प्राचार्य ने बताया कि एसईसीएल गेवरा प्रबंधन से इसका प्रमाण पत्र लिया गया है।

एसईसीएल कुसमुंडा डीएवी पब्लिक स्कूल ने पब्लिक डोमेन में मैनडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर को रखा है। इसका अध्ययन किया गया तो पता चल कि बिल्डिंग सेफ्टी का सर्टिफिकेट इसमें अपलोड नहीं है। फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र है, जो एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा 8 जनवरी, 2018 को जारी किया गया है। इस संदर्भ में प्राचार्य सीएम पांडेण्य से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि बिल्डिंग और फायर सेफ्टी के प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई किया गया है। प्राचार्य के कथन अनुसार डीएवी स्कूल के पास बिल्डिंग और फायर सेफ्टी का प्रमाण नहीं है।

एसईसीएल कोरबा के डीएवी स्कूल ने पब्लिक डोमेन में मैनडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर से संबंधित विवरण अपलोड कर रखा है। डीएवी कोरबा ने फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र विधिवत रूप से अधिकृत विभाग से लिया हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने बिल्डिंग सेफ्टी प्रमाण पत्र की भी जानकारी दी है, जिसे एसईसीएल के सिविल विभाग से लिया गया है।

क्या एसईसीएल प्रबंधन प्रमाण पत्र जारी करने अधिकृत एजेंसी है

यहां पर इस बात का खुलासा हुआ है कि डीएवी स्कूल प्रबंधन सीबीएसई और राज्य सरकार के नियम कायदों का पालन नहीं कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा एसईसीएल के सिविल विभाग से बिल्डिंग सेफ्टी का प्रमाण पत्र लिया जा रहा है। एसईसीएल से ही फायर सेफ्टी का भी प्रमाण ले रहे हैं। जबकि एसईसीएल बिल्डिंग और फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत एजेंसी नहीं है। फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल अधिकृत एजेंसी है। एसईसीएल कोरबा डीएवी ने ही इस विभाग से फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र ले रखा है। बिल्डिंग सेफ्टी का प्रमाण पत्र स्थानीय नगरीय निकाय अथवा लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।

जिला प्रशासन नहीं करता जांच

जिला प्रशासन डीएवी जैस बड़े पब्लिक स्कूलों की जांच नहीं करता है। इसी का परिणाम है कि ये नियमों का पालन नहीं करते हैं।

 

  • Website Designing