श्रम मंत्रालय द्वारा आज से विशेष सप्ताह का आयोजन

एक ट्विट में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के दूसरे चरण को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

श्रम मंत्रालय आज से विशेष सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक ट्विट में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के दूसरे चरण को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

विशेष सप्ताह के दौरान मंत्रालय की प्रत्येक इकाई ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें ई-श्रम के अंतर्गत 25 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण, उमंग ऐप पर ई-श्रम की शुरुआत, पेंशन दान योजना, राष्ट्रीय रोजगार सेवा केन्द्र द्वारा मेलों का आयोजन, रोजगार दाता कार्यक्रम और देश के 65 स्थानों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों पर विशेष ध्यान देते हुए रोजगार शिविरों का आयोजन शामिल है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing