लखीमपुर खीरी घटना : भाजपा सांसद वरुण गांधी विपक्ष के साथ, सीबीआई जांच के साथ योगी के समक्ष यह मांग रखी

सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को मुख्यमंत्री को लिखा अपना पत्र ट्विटर पर साझा किया जिसमें उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिये जाने की भी सिफारिश की है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में विपक्ष तो राज्य सरकार पर हमलावर है ही भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने भी लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर घटना के संदिग्धों को तत्काल चिह्नित कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : लखीमपुर घटना : हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका आग बबूला हो उठीं, कहा- छूकर देखो मुझे

घटनास्‍थल खीरी जिले के पड़ोसी संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को मुख्यमंत्री को लिखा अपना पत्र ट्विटर पर साझा किया जिसमें उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिये जाने की भी सिफारिश की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing