LIC
LIC

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी कई सारी स्कीम पेश करती है। इनमें बीमा के अलावा रिटायरमेंट और पेंशन स्कीम भी शामिल हैं। एलआईसी की बहुत सी पेंशन स्कीम ऐसी भी हैं जिनमें आप सिंगल प्रीमियम देकर हर महीने मोटी पेंशन पा सकते हैं। एलआईसी की इनमें एक खास स्कीम है, जिसके तहत आपको एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 20 हजार रु की पेंशन मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की इस खास स्कीम से 5 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। एलआईसी की हर महीने 20 हजार रु की पेंशन दिलाने वाली स्कीम का नाम है जीवन अक्षय। एलआईसी का जीवन अक्षय एक एन्यूटी प्लान है। आइए जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल।

कौन ले सकता ये है पॉलिसी

बता दें कि इस पॉलिसी को कोई भी इंडियन सिटिजेन ले सकता है। जीवन अक्षय पॉलिसी में आप 1 लाख रु की किस्त देकर भी पेंशन ले सकते हैं। पर 20 हजार रु मासिक पेंशन के लिए आपको ज्यादा निवेश करना होगा। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। जीवन अक्षय के तहत 30 से 85 वर्ष की आयु के लोग ही योग्य हैं।

कितना करना होगा निवेश

जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको कुल 10 ऑप्शन मिलेंगे। इन्हीं में एक ऑप्शन होता है (ए) जिसके तहत आपको सिंगल प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रु दिय जाएंगे। आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा। जहां तक एक बार में निवेश का सवाल है तो आपको एक बार में 40,72,000 रु का निवेश करना होगा, जिसके बाद आपकी मासिक 20 हजार रु की पेंशन शुरू हो जाएगी।

ये रहा उदाहरण

इस स्कीम को एक उदाहरण से समझिए। यदि आप इस पॉलिसी का ऑप्शन ए और सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनें तो आपको 4072 लाख रु का केवल एक प्रीमियम देना होगा। इसके बाद आपकी मासिक पेंशन शुरू हो जाएगी। आपकी मासिक पेंशन 20,967 रु होगी।

किस तरह मिल सकती है पेंशन

आपको इस पेंशन का भुगतान 4 तरीकों से किया जा सकता है। इनमें सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक शामिल हैं। इनमें वार्षिक आधार पर आपको 2,60,000 रु, छमाही आधार पर 1,27,600 रु, तिमाही आधार पर 63,250 रु और मासिक आधार पर 20,967 रु की पेंशन दी जाएगी।

क्यों है पेंशन स्कीम जरूरी

असल में समय बदल गया है और फ्यूचर के लिए आपको खुद ही तैयारी करनी होगी। ऐसे में कोई पेंशन स्कीम आपके लिए बेस्ट रहेगी। एलआईसी की इस स्कीम में मिलने वाली ठीक-ठाक रकम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसलिए फ्चूयर प्लानिंग के समय इस स्कीम पर नजर डालना न भूलें।

कब तक मिलती है पेंशन

मालूम हो कि जीवन अक्षय स्कीम के तहत पेंशन तब तक मिलेगी है जब पॉलिसीधारक जिंदा है। पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद पेंशन मिलनी बंद हो जाती है।

 

 

  • Website Designing