नई दिल्ली, 31 जुलाई। विद्युत संयंत्रों के लिए कोयला खरीदने के लिए रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन लिमिटेड (REC) एवं पॉवर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने छह राज्यों को 17,824.5 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया है। इसमें 12,971.5 करोड़ रुपए का ऋण वितरित कर दिया गया है।

सबसे अधिक 4,549 करोड़ रुपए का लोन महाराष्ट्र की विद्युत उत्पादन कंपनी के लिए स्वीकृत किया गया है। पश्चिम बंगाल के लिए 4,475 तथा कर्नाटक की विद्युत कंपनी के लिए 4000 करोड़ रुपए के ऋण को मंजूरी दी गई है। देखें REC एवं PFC द्वारा राज्यवार व कंपनीवार स्वीकृत तथा वितरित ऋण के आंकड़े:

कोयले की खरीद के लिए आरईसी द्वारा स्वीकृत ऋण (करोड़ रुपए)

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र राज्य विदयुत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (MSPGCL)
स्वीकृत ऋण – 1800
वितरित ऋण – 1800

राजस्थान

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL)
स्वीकृत ऋण – 1500
वितरित ऋण – 1000

पंजाब

पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (PSPCL)
स्वीकृत ऋण – 400
वितरित ऋण – 400

हरियाणा

हरियाणा विद्युत उत्पादन उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL)
स्वीकृत ऋण – 1000
वितरित ऋण – 810

कर्नाटक

कर्नाटक पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (KPCL)
स्वीकृत ऋण – 2500
वितरित ऋण – 2000

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल विदयुत विकास निगम लिमिटेड (WDPDCL)
स्वीकृत ऋण – 3612.5
वितरित ऋण – 812.5

पश्चिम बंगाल

दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (DPL)
स्वीकृत ऋण – 300
वितरित ऋण – 300

कोयले की खरीद के लिए पीएफसी द्वारा स्वीकृत ऋण (करोड़ रुपए)

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (MSPGCL)
स्वीकृत ऋण – 2749
वितरित ऋण – 2749

राजस्थान

राजस्थान राज्य विदयुत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL)
स्वीकृत ऋण – 500
वितरित ऋण – 500

पंजाब

पंजाब राज्य विदयुत निगम लिमिटेड (PSPCL)
स्वीकृत ऋण – 400
वितरित ऋण – 400

हरियाणा

हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL)
स्वीकृत ऋण – 1000
वितरित ऋण – 500

कर्नाटक

कर्नाटक पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (KPCL)
स्वीकृत ऋण – 1500
वितरित ऋण – 1500

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल विदयुत विकास निगम लिमिटेड (WDPDCL)
स्वीकृत ऋण – 563
वितरित ऋण – 200

  • Website Designing