यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में कल रोम में ग्रुप-ए के एक मैच में इटली ने स्विट्जरलैंड को तीन-शून्य से हराकर नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इससे पहले वेल्स कल बाकू में ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में तुर्की को दो-शून्य से हराकर नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया है।

वेल्स का अंतिम मुकाबला रविवार को रोम में इटली से, जबकि बाकू में तुर्की का सामना स्विट्जरलैंड से होगा।

सेंट पीटर्सबर्ग में ग्रुप-बी के मुकाबले में रूस ने फिनलैंड को एक गोल से पराजित किया।

रूस सोमवार को डेनमार्क के साथ खेलेगा, जबकि उसी दिन फिनलैंड का मुकाबला बेल्जियम से होगा।

टूर्नामेंट में आज बुचारेस्ट में यूक्रेन का मुकाबला मैसिडोनिया से और कोपनहेगन में डेनमार्क का मुकाबला बेल्जियम से होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing