MCL
MCL

संबलपुर, 30 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की सबसे बड़ी उत्पादन कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने भी सालाना लक्ष्य के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने 29 मार्च की स्थिति में 204.48 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : नॉन एक्सक्यूटिव कैडर स्कीम के लिए गठित हुई कमेटी

चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए एमसीएल के समक्ष 204 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य था। 29 मार्च की स्थिति में कंपनी का कोल डिस्पैच 197.79 मिलियन टन पर पहुंचा है।

इधर, 29 मार्च तक कोल इंडिया का कुल उत्पादन 766.99 मिलियन टन पर पहुंचा है। सीआईएल के समक्ष 780.2 मिलियन टन का टारगेट है।

इसे भी पढ़ें : CCL के बाद NCL एवं WCL ने कोयला उत्पादन के टारगेट पर लगाया निशाना

चालू वित्तीय वर्ष में एमसीएल से पहले सीसीएल, एनसीएल एवं डब्ल्यूसीएल ने उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया है।

  • Website Designing