नई दिल्ली, 07 मई। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) अपने कर्मचारियों को 20 हजार रुपए मूल्य का कारपोरेट गिफ्ट कार्ड (Corporate Gift Card) देने जा रहा है। इधर, श्रमिक नेता बादल महारणा ने कहा कि एमसीएल प्रबंधन को यह कारपोरेट गिफ्ट कार्ड ठेका कामगारों के प्रत्येक वर्ग को भी देना चाहिए। बीते साल वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रीशियन, मेंटनेंस, सफाई कार्य से जुड़े ठेका श्रमिक गिफ्ट कार्ड से वंचित रह गए थे। नियमित के साथ ठेका कामगारों के प्रत्येक वर्ग का भी कंपनी को नम्बर एक बनाने में योगदान है।

बादल महारणा ने उन श्रमि नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जो 20 हजार का कारपोरेट गिफ्ट कार्ड दिलाने का श्रेय ले रहे हैं। श्री महारणा ने कहा कि यह कारपोरेट गिफ्ट कार्ड केवल प्रबंधन की दया से मिल रहा है न की किसी यूनियन के प्रयास से। इसलिए किसी भी यूनियन को इसका क्रेडिट लेने का हक नहीं बनता।

श्री महारणा ने कहा कि एमसीएल प्रबंधन इस तरह का निर्णय लेने के लिए श्रमिक संगठनों से परामर्श लेना जरूर नहीं समझता है।

एमसीएल में स्वास्थ्य सेवा, कालोनी मरम्मत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर नई आवासीय कालोनी निर्माण, जल आपूर्ति, बच्चों की शिक्षा, स्कूल बस इत्यादि मुद्दों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। एनएससीएच तालचेर में 11 अप्रेल से डिजिटल एक्सरे प्रिटिंग मशीन खराब पड़ी हुई है। खनिक दिवस पर प्रबंधन साल भर के वेलफेयर बजट की घोषणा करना भूल गया और कर्मचारियों से क्रेडिट लेने के लिए गिफ़्ट कार्ड की घोषणा सार्वजनिक की गई। बाद में जेसीसी बुलाई गई। इधर, यूनियन के लोग कारपोरेट गिफ्ट कार्ड का क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं।

  • Website Designing