महासमुंद : जय हिंद कॉलेज की पांच छात्राएं मेरिट लिस्ट में, संसदीय सचिव चंद्राकर ने दी बधाई

गौरतलब है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से सम्बद्ध जय हिंद कॉलेज महासमुंद के बीएड चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जय हिंद कॉलेज की पांच छात्राओं के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे जीवन के हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल की जा सकती है।

गौरतलब है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से सम्बद्ध जय हिंद कॉलेज महासमुंद के बीएड चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

कॉलेज की पांच छात्राओं पूजा डोंगरे, निहारिका साहू, सविता, लाची चंद्राकर व प्रतीक्षा तिवारी ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर सबके लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नही है। यदि अवसर मिले तो हमारे बच्चे महानगरों के बच्चों को भी मात दे सकते हैं। सफल हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में उनकी सफलता सराहनीय है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing