महासमुंद : हाईस्कूल भवन की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने किया संसदीय सचिव का चंद्राकर अभिनंदन

ग्राम सोरिद और पासीद को हाईस्कूल भवन की सौगात मिलने जा रही है। वर्ष 2022-23 के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है।

महासमुंद। ग्राम सोरिद और पासीद को हाईस्कूल भवन की सौगात मिलने जा रही है। वर्ष 2022-23 के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर मिलने जा रही सौगात के लिए दोनों गांवों के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया।

रविवार को ग्राम पासीद और सोरिद से ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचे और संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किए जाने पर भूपेश सरकार का आभार जताते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सरपंच लालाराम निषाद, शिवलाल पटेल, मंशाराम ठाकुर, सीताराम निषाद, इशुकुमार रौतिया, कमलेश्वर ध्रुव, मंगलू विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, ओमप्रकाश साहू, चंद्रशेखर सेन, अवधराम ध्रुव, जोहन सेन, मुकेश देवदास, हिराउ निषाद, प्रह्लाद ध्रुव, चुन्नीलाल ध्रुव, रोमपाल चंद्राकर, सुखदेव ध्रुव, भोलेनाथ गंधर्व, गणेश राम यादव, परसराम यादव, रामधन सांवरा, फगवाराम ध्रुव, सियाराम विश्वकर्मा, बाबाराम सांवरा, किशन यादव, कोमल धु्रव, राजू चंद्राकर आदि मौजूद थे।

आदिवासी समाज के भवन के लिए पांच लाख की घोषणा

ग्राम पटेवा में पांच लाख रुपए की लागत से आदिवासी समाज के के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा। आज रविवार को आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing