इंडिया गठबंधन (India alliance) के नेताओं की दिल्ली में हो रही बैठक खत्म हो गई है। दो घंटे से भी ज्यादा चली बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि बैठक में 151 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और 22 दिसंबर को इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में जल्द से जल्द राज्य स्तर पर सीट शेयरिंग करने और देश भर में साझा जनसभाएं करने का फैसला लिया गया।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी। अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे। साथ ही खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे। हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे। हमें पहले जीतने पर ध्यान देना चाहिए।

इधर, इस बैठक में सीट शेयरिंग और 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। बैठक में बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा इसके लिए एक नाम का सुझाव भी दिया है। ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्ष की ओर पीएम पद के लिए सुयोग्य बताया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस नाम का समर्थन करते हुए कहा, खरगे का नाम पीएम पद के लिए घोषित होने से देश को पहला दलित पीएम होने का मौका मिलेगा।

बैठक में ये नेता शामिल हुए

गठबंधन की चौथी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, नीतीश कुमार, ललन सिंह, ममता बनर्जी, लालू यादव, तेजस्वी यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, एमके स्टालिन, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती ने हिस्सा लिया।

 

  • Website Designing