भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में चल रहे मिशन उत्थान के अंतर्गत सामान्य मजदूरों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरु हो गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आरंभ में उद्घाटन सत्र के अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डीजीएमएस के निदेशक, खान सुरक्षा एन. बालासुब्रमणियम विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहे। इसके अलावा बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) उदय अनंत कावले, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय और निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) संजय कुमार सिंह एवं मिशन उत्थान के संयोजक एवं नोडल अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सीएमडी के तकनीकी सचिव भी उपस्थित रहे।

सीएमडी समीरन दत्ता ने सभी प्रतिभागियों के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार एक-एक पुस्तक प्रदान की। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत न केवल वैधानिक पदों के लिए योग्य उम्मीदवार मिलेंगे बल्कि कार्मिकों का उत्थान भी होगा।
कार्यक्रम के आयोजन एवं संयोजन में मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वय एमके पासी, आरके साहा, आर एन विश्वकर्मा, कुमार मनोज, सीवी प्रसाद आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एमके पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन बिद्युत साहा, महाप्रबंधक (का. एवं. औ. सं.) ने किया।

प्रथम सत्र के प्रशिक्षक सीएमसी विभाग के अरविन्द कुमार, उप प्रबंधक (खनन) और द्वितीय सत्र के प्रशिक्षक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग कोयला भवन से पीएस चाँद, प्रबंधक (खनन) रहे।

  • Website Designing