मंचेरियल (तेलंगाना)। रविवार को श्रमिक संगठन एटक की नासपुर स्थित नगर पालिका सीसीसी कॉर्नर के पी नरसया भवन में आम सभा हुई। इस आम सभा में एटक के अध्यक्ष, पूर्व विधायक कुनानेनी संबाशिवराव और महासचिव वासिरेड्डी सीतारमैया प्रमुख रूप् से उपस्थित थे।

आम सभा के एजेंडे के अलावा अन्य विषयों पर बोलते हुए नेताओं ने कहा कि श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई श्रमिक विरोधी नीतियों पर ध्यान देना चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की रक्षा का अधिकार श्रमिकों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि एटक एक सच्चा संघ है जिसने मजदूरों की ओर से कई लड़ाइयां लड़ी हैं और मजदूरों के अधिकारों को जीता है।

नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में हम सभी संभागों में एटक यूनियन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए मजदूरों की ओर से लड़ने वाली यूनियन के रूप में सबसे आगे रहेंगे।

इस सभा में मिरियाल रंगय्या, उप सचिव के. सराय्या, कोरिमी राज कुमार, बाजी सैदु, शाखा सचिव मोटुकुरी कोमारैया, किशन राव, जिला भकापा सचिव कलावेणी शंकर, भाकपा काउंसिलर मेकला दास, चंद्रा शेखर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing