Maruti Suzuki Celerio 2021: फ्यूल एफिशिएंट सेलेरियो नए अवतार में लॉन्च

मारुति सुजुकी ने "भारत की सबसे कुशल पेट्रोल कार" सेलेरियो 2021 को एंट्री सेगमेंट हैचबैक में 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है।

मारुति सुजुकी ने “भारत की सबसे कुशल पेट्रोल कार” सेलेरियो 2021 को एंट्री सेगमेंट हैचबैक में 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। गाड़ी की कीमत 6.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेलेरियो 2021 युवा खरीदारों के लुभाने के लिए नए 7-इंच टचस्क्रीन कंसोल, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन, ऑटो इंजन स्टार्ट / स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई खास फीचर्स के साथ आती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 फायर रेड और स्पीडी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। MSI का दावा है कि ईंधन कुशल कार (Fuel Efficient Car), Celerio 2021, 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Livemint के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया के MD और CEO केनिची आयुकावा ने कहा, “ऑटो इंडस्ट्री को Covid-19 के कारण रुकावटों का सामना करना पड़ा और अभी भी चिपसेट की कमी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय कार बाजार का 46 फीसदी हिस्सा हैचबैक का है। बिल्कुल-नई सेलेरियो नए जमाने के ग्राहकों को पसंद आएगी। हाई ऑन स्टाइल, सेलेरियो 2021 आज के ग्राहकों की खूब तारीफ बटोरेगी।”

सेलेरियो 2021 में क्रोम बार के साथ एक नया ग्रिल मिलता है, जिसकी लंबाई नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, LED हेडलाइट्स, एक नया बम्पर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च तक फैली हुई है। इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में आता है, पूरे केबिन में फॉक्स एल्युमीनियम एक्सेंट, वर्टिकल AC वेंट के साथ और भी बहुत कुछ।

सुरक्षा के लिहाज से, सेलेरियो दो फ्रंट एयर बैग, ABS और कंसोल पैनल पर कैमरे के साथ रिवर्सिंग सेंसर से लैस होगी। मनोरंजन के लिए कार Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो 2021 में 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर K10c पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन ऑप्शन, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT। आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ डुअल जेट, डुअल VVT के-सीरीज इंजन 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 50kW की पावर जेनरेट करता है।

मारुति सुजुकी ने इसकी प्री-बुकिंग 11,000 रुपए से शुरू कर दी थी। मिड-हैच सेगमेंट में कंपनी का 72 फीसदी मार्केट शेयर है। सेलेरियो 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडलों में से एक रही है।

अब तक 5.9 लाख सेलेरियो यूनिट्स की बिक्री हुई है। पेट्रोल और CNG में सेलेरियो के मौजूदा मॉडल 4.66 लाख रुपए से शुरू होते हैं और 6.00 लाख रुपए तक जाते हैं। पेट्रोल वेरिएंट की रेंज 4.66 लाख रुपए – 5.83 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपए – 6.00 लाख रुपए के बीच है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing