उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट, 9 की मौत और 15 घायल

यूपी के हापुड़ जिले में UPSIDC फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं।

उत्तर प्रदेश में आज हापुड़ जिले में एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं। कई दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद यह धमाका हुआ।

हापुड़ के महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि 14 घायलों को अस्‍पताल में दाखिल कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि विस्फोट के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हापुड़ दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

उत्‍तर प्रदेश के हापुड में एक रासायनिक कारखाने में हुई दुर्घटना को ह्दयविदारक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में मृतकों के परिजनों को अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है। उन्‍होंने कहा है कि राज्‍य सरकार घायलों के उपचार के लिए कदम उठा रही है और हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

साभार : भास्कर

  • Website Designing