संबलपुर, 24 मार्च। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 200 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन कर इतिहास रच दिया है। एमसीएल कोल इंडिया (CIL) की पहली अनुषांगिक कंपनी है, जो 200 मिलियिन टन के आंकड़े पर पहुंची है।

कंपनी ने 23 मार्च, 2024 की स्थिति में 200.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के समक्ष 204 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। एमसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 193.3 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया गया था।

इधर, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का 23 मार्च की स्थिति में कुल उत्पादन 749.67 मिलियिन टन पर पहुंच गया है। सीआईएल के समक्ष 780.20 मिलियन टन का टारगेट है।

 

  • Website Designing