कोयला मंत्रालय ने नीलामी के लिए जारी की 9 राज्यों के 99 कोल ब्लॉक की संभावित सूची

नीलामी के लिए जारी की गई सूची में सर्वाधिक 23 कोयला खदानें ओडिसा राज्य में स्थित हैं। 20 खदानें छत्तीसगढ़, 19 झारखण्ड, 18 मध्यप्रदेश, 9 कोल ब्लॉक महाराष्ट्र में स्थित है।

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन नीति के तहत नीलामी के लिए 99 और कोल ब्लॉक की सूची जारी की है।

यह नीलामी कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के 14वें तथा खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के चौथे चरण के तहत होगी।

नीलामी के लिए जारी की गई सूची में सर्वाधिक 23 कोयला खदानें ओडिसा राज्य में स्थित हैं। 20 खदानें छत्तीसगढ़, 19 झारखण्ड, 18 मध्यप्रदेश, 9 कोल ब्लॉक महाराष्ट्र में स्थित है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 4, तेलंगाना में 3, आंध्रप्रदेश मं 2 एवं बिहार में एक कोयला खदान स्थित, जिसे नीलामी सूची में सम्मिलित किया गया है।

कोयला मंत्रालय के अनुसार चौथे एवं 14वें चरण की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व जारी सूची में और खदानों का शामिल किया जा सकता है एवं कुछ खदानों को लिस्ट से बाहर भी किया जा सकता है।

सूची देखने के लिए पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें : AUCTION OF COAL MINES 14TH & 4TH TRANCHE 23 DEC 2021

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing