कोलकाता (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट-XI के लिए जेबीसीसीआई- XI के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। इधर, बताया गया है कि कोल इंडिया लिमिटेड ने जेबीसीसीआई- XI में प्रतिनिधित्व के लिए 33 निजी कोल कंपनियों को पत्र लिखा है। प्रभात खबर ने इन कंपनियों की सूची भी प्रकाशित की है।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने जेबीसीसीआई- XI गठन के साथ ही इसमें निजी कोल कंपनियों को प्रतिनिधित्व देने को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड का पत्र लिखा था। इसके जवाब में कोल इंडिया लिमिटेड ने 10 मई को पत्र लिख कर कोयला मंत्रालय सेे नई कोल कंपनियों और उनके प्रमुखों की लिस्ट उपलब्ध कराने कहा था। बताया गया है कि कोल इंडिया को जो सूची उपलब्ध कराई गई, उसके अनुसार कंपनियों को जेबीसीसीआई के लिए पत्र भेजा गया है।

जेबीसीसीआइ- VIII तक पांच स्लॉट निजी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित रहते थे। इनमें टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (टिस्को), इंटीग्रेटेड कोल माइनिग लिमिटेड (आइएमसीएल), बंगाल एम्टा कोल माइनिग प्लाइवेट लिमिटेड (बीईसीएमएल), जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) व अन्य निजी कोल कंपनियां शामिल थीं। बताया गया है कि कभी कोई भी निजी कंपनी जेबीसीसीआइ की बैठकों में शामिल नहीं हुईं है। इस कारण जेबीसीसीआइ – IX से निजी कंपनियों के लिए निर्धारित स्लॉट की व्यवस्था खत्म कर दी गई।

कंपनियों की सूची जिन्हें भेजा गया पत्र:

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पाॅवर (मुद्रा) लिमिटेड, अरण्या माइंस प्राइवेट लिमिटेड, त्रिमूला इंउस्ट्रीज लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू लिमिटेड, उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, अरबिंदो रीयल्टी एंड इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, फेयर माइन कार्बोन्स प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड, टॉपवर्थ ऊर्जा एंड मेटल्स लिमिटेड, बीएसएस इस्पात लिमिटेड, इंद्रजीत पावर प्राइवेट लिमिटेड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस सीमेंट लिमिटेड, स्ट्रेटाटेक मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, बिरला कॉर्प लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, बोल्डर स्टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्स एंड मिनिरल रिसोर्सेज लिमिटेड, चैगुल एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing