1 जून से गूगल और इनकम टैक्स और बैंक से जुड़ी सेवाओं में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। यूजर्स को अब गूगल फोटोज की मुफ्त सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा और बैंक से संबधित नियमों मे बदलाव से आम जनता की पॉकेट पर भी काफी असर पड़ने वाला है।

Google फोटो स्टोरेज अब नहीं रहेगा फ्री!

गूगल फोटो की फ्री क्लाउड सर्विस अब 1 जून से बदलने जा रही है। कंपनी इस सर्विस के लिए गूगल वन नाम से पेड सब्सक्रिप्शन पेश करेगी। पहले यूजर्स गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड फोटो स्टोर कर सकते थे लेकिन 1 जून से इसकी क्लाउड स्टोरेज की सुविधा चार्जेबल होगी। 1 जून से यूजर्स को गूगल की ओर से 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। अगर आप 15GB से ज्यादा के डॉक्यूमेंट और फोटो स्टोर करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1.99 डॉलर यानि की 146 रुपये देने होंगे।

1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा करेगी चेक पेमेंट में बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा 1 जून से चेक से भुगतान के तरीके में बदलाव करने जा रहा है। धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए बैंक ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फ्रमेशन अनिवार्य होगी। इस प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य चेक के माध्यम से धोखाधड़ी को रोकना है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे कन्फ्रमेशन के तहत चेक के डिटेल्स तभी कन्फर्म करनी होगी जब वे 2 लाख रुपये या उससे अधिक का बैंक चेक जारी करेंगे।चेक जारी करने वाले को उस चेक से संबंधित कुछ जानकारी भुगतान करने वाले बैंक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से देनी होगी। यह जानकारी एसएमएस, मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिए दी जा सकती है।

गैस सिलेंडर के दाम बदलेंगे

बता दें कि राज्य की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं। दाम भी बढ़ सकते हैं और राहत मिल सकती है। ऐसे में 1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

1 जून से बंद हो जाएगी इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग साइट

आयकर विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 जून से 6 जून तक काम नहीं करेगा। आयकर विभाग करदाताओं के लिए आयकर ई-फाइलिंग के लिए 7 जून को एक नया पोर्टल लॉन्च करेगा। आयकर निदेशालय के मुताबिक, आईटीआर भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से यह http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी। यह वर्तमान में http://incometaxindiaefiling.gov.in है।

अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

दिल्ली और मध्य प्रदेश में 1 जून से लॉकडाउन में राहत मिल सकती है। देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। इसे देखते हुए लॉकडाउन से राहत देने का फैसला लिया जा सकता है। हालांकि कोरोना के हाई केस वाले शहरों में राहत की उम्मीद कम है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing