सिंगरौली, 22 जून। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के सीएमडी भोला सिंह ने निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा की उपस्थिति में खनन कौशल विकास अकादमी भवन का लोकार्पण किया। खनन कौशल अकादमी भवन 05 बहूद्देशीय हाल से सुसज्जित है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : अधिकारियों की तबादला नीति में हुआ संशोधन

इस अकादमी में स्थानीय विस्थापित युवाओं को “प्रशिक्षण एवं विकास” द्वारा बदलते खनन उद्योग के अनुरूप रोज़गारपरक बनाया जाएगा।

इस अकादमी में मानव संसाधन विकास के संयोजन में Original Equipment Manufacturers (OEMs) जैसे Larsen & Toubro , Volvo, BEML, REL जैसी संस्थाएँ नालेज पार्ट्नर के तौर पर कोयला उद्योग के ज़रूरत के अनुरूप “परिचालन एवं रखरखाव” पर 700 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रथम कड़ी में Larsen & Toubro 35 युवाओं को भारी मशीनों के परिचालन एवं रख रखाव पर प्रशिक्षण दे रही है।

इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल माइनिंग : 109 कोल ब्लॉक्स की ई- नीलामी के शेड्यूल में किया गया बदलाव

गौरतलब है कि जयंत स्थित पुराने सीएमपीडीआइएल भवन का उन्नतीकरण कर सुसज्जित खनन कौशल विकास अकादमी भवन का स्वरूप दिया गया है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing