NCL : सीएमडी सिन्हा ने निगाही क्षेत्र में दी दस्तक, कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच का लिया जायजा

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने निगाही क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया तथा उत्पादन, प्रेषण व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की।

सिंगरौली। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने निगाही क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया तथा उत्पादन, प्रेषण व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की।

श्री सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को मॉनसून के दौरान भी निर्बाध कोयला आपूर्ति हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान एनसीएल के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) आरएन दुबे भी मौजूद रहे।

देश में कोयले की बढ़ी मांग के अनुरुप व कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते एनसीएल शीर्ष प्रबंधन उत्पादन एवं प्रेषण का लगातार निगरानी रख रहा है।

श्री सिन्हा ने खदान परिसर स्थित कल्याण सुविधाओं जैसे कैंटीन ,पेयजल, रेस्ट शेल्टर इत्यादि का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मियों से सीधे संवाद किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing