सिंगरौली, 15 जुलाई। डॉ अनिल कुमार जैन ने निगाही परियोजना में एनसीएल की महत्वाकांक्षी परियोजना 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी। यह सौर परियोजना 129.35 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जा रही है।

इस परियोजना से एक वर्ष में नवीकरणीय तरीके से लगभग 94 मिलियन यूनिट बिजली तैयार होगी और लगभग 78 हज़ार टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। वर्तमान समय में एनर्जी मिक्स में नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत एनसीएल का यह कदम बेहद अहम है। एनसीएल 273 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन कर नेट जेरो कंपनी बनने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान संयुक्त सचिव, श्रीमती विस्मिता तेज, सीएमडी एनसीएल भोला सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : कोल सचिव डा. जैन ने व्यावसायिक विविधता अपनाने का किया आह्वान, एनसीएल में ली समीक्षा बैठक

निगाही खदान का किया निरीक्षण

डॉ जैन व श्रीमती विस्मिता तेज ने एनसीएल की निगाही परियोजना के व्यू प्वाईंट से खदान का अवलोकन करते हुए ड्रैगलाइन, शॉवेल-डंपर संयोजन व सर्फ़ेस माइनर की कार्य प्रणाली को देखा। इस दौरान एनसीएल आईआईटी बीएचयू इंक्यूबेशन सेंटर की टीम ने ड्रोन के माध्यम से अधिभार डम्प पर सीड बॉल का छिड़काव किया। इस तकनीकी का उपयोग प्रभावी डम्प पुनर्स्थापना के लिए किया जा रहा है।

जयंत क्षेत्र में निर्माणाधीन सीएचपी को देखा

कोयला सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन और संयुक्त सचिव श्रीमती विस्मिता तेज ने जयंत में निर्माणाधीन एफएमसी परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। अतिरिक्त 15 मिलियन टन वार्षिक क्षमता के इस सीएचपी-साइलो का निर्माणकार्य मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है द्य वर्तमान में एनसीएल में सीएचपी की वार्षिक क्षमता 70 मिलियन टन है। साथ ही अलग- अलग परियोजनाओं में निर्माणाधीन सीएचपी व अन्य एफ़एमसी परियोजनाओं के पूरा होने पर वर्ष 2023-24 के अंत तक लगभग शत प्रतिशत उत्पादित कोयला पर्यावरण के अनुकूल और मशीनीकृत तरीकों से भेजा जा सकेगा।

गौरतलब है कि एनसीएल 9 फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफ़एमसी) परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 3 हज़ार करोड़ से अधिक धनराशि का निवेश कर रही है। यह कंपनी के वर्ष 2023-24 में 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।

इसे भी पढ़ें : कोल सचिव डा. जैन से मिला NCL का संयुक्त श्रम संगठन, मांग पत्र में वेतन समझौते का उठाया मुद्दा

हितग्राहियों से की मुलाक़ात

डॉ जैन व श्रीमती तेज एनसीएल के प्रमुख कोयला उपभोक्ताओं जिनमें एनटीपीसी, यूपीआरवीएनएल, हिण्डाल्को, जेपीवीएन व अन्य के साथ भी रूबरू हुए एवं समन्वय के साथ राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षा पूरा करने का आह्वान किया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing