एनसीएल ने मंगलवार को निगाही स्थित कंपोजिट भवन में कोविड 19 से दिवंगत हुए कर्मियों के परिवार जनों के लिए परामर्श सत्र का आयोजन किया |

इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) चार्ल्स जुस्टर व एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) सहीं अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे |

कार्यशाला के दौरान उपस्थित आश्रितों के प्रति एनसीएल प्रबंधन प्रतिनिधियों ने संवेदना व्यक्ति की और नियमानुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया । मृतक आश्रित परिवारजनों को नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही उन्हें जल्द से जल्द नौकरी के आवेदन को आगे बढ़ाने हेतु अभिप्रेरित भी किया गया ।

इस दौरान उपस्थित परिवारजनों के नियोजन संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु जरूरी उपाय सुझाए गए | संबंधित अधिकारियों को आश्रित परिवारजनों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये तथा उन्हें दावों की शीघ्र प्राप्ति में आश्रितों की मदद के लिए भी निर्देशित किया गया ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing