NCWA – XI : जेबीसीसीआई की बैठक अब कोलकाता के बजाए दिल्ली में होगी, मीटिंग के समय में की गई कटौती

नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की द्वितीय बैठक अब कोलकाता के स्थान पर नई दिल्ली में होगी।

कोलकाता। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की द्वितीय बैठक अब कोलकाता के स्थान पर नई दिल्ली में होगी। दिपावली के दूसरे दिन 5 नवम्बर को इस आशय का पत्र जारी किया गया। बैठक की तारिख 15 नवम्बर ही रहेगी।

इसे भी पढ़ें : नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट को कब मिली थी मंजूरी? I- XI तक का समझौता कब- कब हुआ लागू और कब हुए हस्ताक्षर, जानें :

इसके पहले 26 अक्टूबर को जारी सूचना के अनुसार 15 नवम्बर, 2021 को कोलकाता स्थित कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में बैठक होनी थी। नई दिल्ली में होने वाली बैठक का समय भी बदला गया है। यह बैठक 3 बजे से होगी। जबकि कोलकाता में होने वाली मीटिंग 11 बजे से होनी थी।

जेबीसीसीआई- XI के गठन के बाद पहली बैठक 17 जुलाई को हुई थी। इस बैठक में वेतन समझौता को लेकर चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी। अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ बैठक खत्म हुई थी। अब चार माह बाद जेबीसीसीआई की दूसरी बैठक होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : डीजल के उपयोग को कम करने की कवायद, डम्‍परों को एलएनजी में बदलने की पायलट परियोजना

माना जा रहा है कि इस बैठक में नेशनल कोज वेज एग्रीमेंट को लेकर चर्चा शुरू होगी। यूनियन ने संयुक्त रूप से चार्टर ऑफ डिमांड सौंप रखा है। इसमें 50 फीसदी वेतन वृद्धि की प्रमुख मांग रखी गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing