कोरबा (IP News). नेशनल कोल वेग एग्रीमेंट – XI के लिए यूनियन ने सयुंक्त रूप से चार्टर ऑफ डिमांड का मसौदा तैयार कर लिया है। अब यूनियन JBCCI के लिए नामों को अंतिम रूप देने में लग गई है। सभी यूनियन में जेबीसीसीआई- X की सूची में फेरबदल होना है।

यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई – X में 14 स्लॉट थे। इसमें HMS और BMS से 4- 4 तथा CITU एवं AITUC से 3- 3 सदस्यों का प्रतिनिधित्व था। इतने ही वैकल्पिक सदस्य थे। 4 स्लॉट INTUC को दिए गए थे, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण INTUC को जेबीसीसीआई से बाहर होना पड़ा था।

जेबीसीसीआई- XI में भी यूनियन के स्लॉट X की तरह होंगे। इस दफे निजी कोल कंपनियों को स्लॉट मिल सकता है। कोल इंडिया ने 33 निजी कोल कंपनियों को जेबीसीसीआई- XI में प्रतिनिधित्व के लिए पत्र भेजा है। कुछ कंपनियों ने रुचि भी दिखाई है, लेकिन किसी के नाम नहीं भेजे गए हैं।

इधर, सीटू ने जेबीसीसीआई- XI के लिए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के रूप में एक नया नाम शामिल किया है। बताया गया है कि डीडी रामानंदन और एम नरसिम्हा राव बने रहेंगे। वैकल्पिक सहित सीटू से 6 सदस्य होंगे।

भारतीय मजदूर संघ की जेबीसीसीआई- X की सूची में बदलाव तय है। डॉ बीके राय के स्थान पर नया नाम शामिल किया जाएगा। BMS के कोल प्रभारी लक्ष्मा रेड्डी और ABKMS के महामंत्री सुधीर घुरडे जेबीसीसीआई में सम्मिलित हो सकते हैं।

इसी तरह HMS और AITUC में भी नए नाम जोड़े जा सकते हैं।

JBCCI – X के सदस्य :

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing