अब कोयला सचिव जैन ने सीसीएल की खदानों का लिया जायजा, उत्पादन और प्रेषण में गति लाने की कवायद

कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र की उरीमारी परियोजना, भुरकुण्डा गुड्स साइडिंग एवं सौंदा साइडिंग का दौरा किया।

कोयला उत्पादन और प्रेषण में गति लाने के लिए कोयला मंत्रालय की कवायद जारी है। सोमवार को कोयला सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल के बरका सयाल क्षेत्र की उरीमारी परियोजना, भुरकुण्डा गुड्स साइडिंग एवं सौंदा साइडिंग का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘पेसा’ एक्ट लागू करने नियम बनाने का काम अंतिम चरण में

उन्होंने कोयला उत्पादन और प्रेषण से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों व उपक्रमों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
श्री जैन ने सीसीएल के बहुयामी प्रयासों की सरहाना करते हुए इस दिशा में सतत कार्य करने हुते प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढ़ें : WCL में नौकरी के नाम पर फ़िर धोखाधड़ी का प्रयास, प्रबंधन ने कहा – जालसाजों से बच कर रहें बेरोजगार युवा

इस अवसर पर सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकीनीकी (योजना/परियोजना), भोला सिंह, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, एस के सिन्हा, क्षेत्रिय महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing