कोरबा (IP News).  देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पाॅवर लिमिटेड (एनटीपीसी) ने राख की उपयोगिता के उपाय को लेकर प्रतियोगिता शुरू की है। Grand Contest for Ash Utilization Ideas 2021 के तहत पहला पुरस्कार पांच लाख रुपए का रखा गया है। दूसरे विजेता को 3 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है।

यहां बताना होगा कि एनटीपीसी की वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता 65,825 मेगावाट है। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के विद्युत संयंत्रों से सालाना 60 मिलियन टन से भी ज्यादा राख का उत्सर्जन होता है। एनटीपीसी की औसतन राख की उपयोगिता 72 प्रतिशत है। जबकि एनटीपीसी के ज्यादातर संयंत्र शत प्रतिशत उपयोगिता की श्रेणी में आते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने नीचे दिए गए LINK पर CLICK कर पंजीयन किया जा सकता है:

https://mapp.ntpc.co.in/

  • Website Designing