एनटीपीसी सीपत (NTPC Sipat) के आवासीय परिसर में एनटीपीसी के नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत आयोजित चार सप्ताह के बालिका सशक्तिकरण अभियान (Girl Child Empowerment Campaign) का समापन 15.06.2023 को हुआ। समापन के दौरान बालिकाओं के बीच का माहौल मुस्कराहट और आंसुओं वाला रहा। बालिकाओं को लेने आये अभिभावक जहां अपनी बालिकाओं को देखकर खुश हो रहे थे वहीं बालिकाएं अपने साथियों से बिछुडने के कारण उदास थी|

विदित हो कि एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान 18 मई से प्रारंभ हुआ था और 15 जून, 2023 को इसका समापन हुआ।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण साव, माननीय सांसद बिलासपुर क्षेत्र, सदस्य – कोयला एवं इस्पात संबंधी स्थायी समिति (भारत सरकार) तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – 2, यूएसएससी व नई पहल) शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण, जल ही जीवन , नारी सशक्तिकरण आदि विषयों पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया तथा उपस्थित लोगों ने इनकी प्रस्तुति की काफी सराहना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साव, सांसद बिलासपुर क्षेत्र ने अपने संबोधन में एनटीपीसी सीपत के द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए किए जा रहे प्रयास की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सीपत ने इन बच्चों को हीरे के जैसा तराशा है जो आने वाले दिनों में अपने सपने को साकार करते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करेगी।

विशिष्ठ अतिथि सी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – 2 , यूएसएससी व नई पहल) ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है।

कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सीपत एन श्रीनिवास राव ने कहा कि आने वाले समय में ये बच्चे अपनी कामयाबी से अपने माता-पिता, गांव , समाज का नाम रोशन करेंगे| इस बालिका सशक्तिकण अभियान के समाप्ति पर कार्यक्रम के दौरान मेरिट में आए 10 श्रेष्ठ बालिकाओं को बाल भारती पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा तथा इन 10 बच्चों की पढ़ाई की पूरी ज़िम्मेदारी एनटीपीसी सीपत द्वारा ली जाएगी। उन्होंने मुख्य अतिथि अरुण साव, सांसद बिलासपुर क्षेत्र का इन बालिकाओं के बीच में आकर इनको प्रोत्साहित करने के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में सी पद्मजा, अध्यक्ष अर्पिता महिला समिति, रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), सभी महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष , यूनियन एसोशिएशन के अध्यक्ष व सचिव, विजया राव, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति व समिति सदस्य, जन प्रतिनिधि, सरपंच, एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी, बच्चों के माता-पिता एवं उनके अभिभावक शामिल रहे|

इस 28 दिनों की कार्यशाला में बालिकाओं ने विभिन्न विषयों पर न सिर्फ शिक्षा प्राप्त की बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न तरह के पाठयक्रम का भी लाभ उठाया। बालिकाओं की दिन की शुरुआत योगाभ्यास से होकर दिन में विभिन्न विषयों की पढाई तथा शाम में खेलकूद व नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया जाता था। इस कार्यशाला के दौरान बच्चों को गणित, अंग्रेजी, पर्यावरण आदि विषयों को खेल-खेल में पढाया गया। जबकि योगा, स्वयं रक्षा, कंप्यूटर, पेंटिंग, चित्रकारी विषयों की भी जानकारी दी गयी। बालिकाओं को चलचित्र के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई।

इस अभियान के दौरान रमेश बाबू वी, निदेशक (प्रचालन) तथा ए के त्रिपाठी, भूतपूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – 2) ने बच्चों के साथ बातचीत की तथा बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में उनकी टीम ने भी इन बच्चों को Self Defense, Good Touch तथा Bad Touch के बारे में जानकारी दी|

बलिकाओं के अभिभावकों ने एनटीपीसी तथा सीपत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी सीपत के द्वारा की गयी पूरी व्यवस्था पर अपनी संतुष्टि जताई। सीपत स्टेशन के जन संपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास में एनटीपीसी सीपत द्वारा किये गये कार्यों की अभिभावकों ने खुले दिल से प्रशंसा की।

  • Website Designing