महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत उमरदा में लाखों रूपए की लागत से विकास कार्यों के लिए लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा मुक्तिधाम निर्माण के लिए भूमिपूजन शामिल हैं।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों में प्राथमिकता के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

बुधवार को ग्राम पंचायत उमरदा के आश्रित ग्राम पतेरापाली में सामुदायिक भवन का लोकार्पण व मुक्तिधाम निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच जयसुधा चंद्राकर, राजू यादव, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, गौरव जानी, अरीन चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। राज्य सरकार से राशि स्वीकृत कराकर क्षेत्र का विकास कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। शहर की तर्ज पर गांवों के विकास की ओर प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतरा यादव, रूपेश यादव, रेखा चंद्राकर, सोनिया यादव, रोशन लाल चंद्राकर, जनक यादव, बसंत नेताम, भागवत चंद्राकर, रोहित ध्रुव, लोकेश चंद्राकर, शाखु राम ध्रुव, रोमन चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकर, कन्हाई यादव, राजेन्द्र चंद्राकर, लगन यादव, रेखराज साहू आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing