संसदीय सचिव चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा जनसैलाब, लड्डुओं से तौले गए, सेवा कार्य भी हुए

संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को बधाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जन्मदिन पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को कहीं लड्डू से तौला गया तो कहीं कंधे पर उठाकर स्वागत किया गया। वहीं संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गौशाला में गायों को चारा खिलाकर व हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को बधाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जन्मदिन पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को कहीं लड्डू से तौला गया तो कहीं कंधे पर उठाकर स्वागत किया गया। वहीं संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गौशाला में गायों को चारा खिलाकर व हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

रविवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने यादगार बना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झलप में बाइक रैली निकालकर आतिशबाजी के साथ संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का स्वागत किया। यहां पहुंचने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का स्वागत करते हुए युवाओं की टीम ने बाइक रैली निकाली। यहां सतनामी समाज, मुस्लिम समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज सहित विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। यहां संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गुरूद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। सिख समाज के लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट भी की।

इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को केले व लड्डूओं से तौला गया। बाद इसके ग्राम पंचायत में केक काटकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को मुंह मीठा कराया गया। यहां आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया। वहीं संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने लाखों रूपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास अभिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, नगरपालिका की नेताप्रतिपक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, वीरेंद्र चंद्राकर, दारा साहू, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, हेमंत डडसेना, विवेक पटेल, हीरा बंजारे, द्रोण चंद्राकर, सोनू राज, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, सचिन गायकवाड़, निखिल चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, अमन चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, ममता चंद्राकर, राजू दीवान, राजा गंभीर, मयाराम टंडन, चुड़ामणी चंद्राकर, कीर्ति कोसरिया, गौतम सिन्हा, केके साहू, सलीम भाठी, समीर खान आदि मौजूद थे।

इसके पश्चात ग्राम बनसिवनी में ग्रामीणों के साथ ही छोटे-बच्चों ने केक काटकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई दी। पटेवा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल के नेतृत्व में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का जन्मदिन मनाया गया। इसी तरह कांग्रेस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का जन्मदिन मनाया। शाम को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर जन्मदिन मनाते हुए फल वितरण किया।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने परपंरा अनुसार श्रीराम जानकी मंदिर में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। यहां शाम तक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिले के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को पुष्प माला पहनाकर व गुलदस्ते भेंटकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई देने शनिवार रात से तांता लगा रहा। मोबाइल से बधाई देने के साथ ही सोशल मिडिया में बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सोशल मिडिया में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को जन्मदिन की बधाई दी है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम, चंद्रशेखर शुक्ला, संसदीय सचिव डॉ लक्ष्मी ध्रुव, शकुंतला साहू, द्वारिका यादव, चंद्रदेव राय, विधायक अरूण वोरा, इंदर सिंह मंडावी, आशीष छाबड़ा, प्रकाश शक्रजीत नायक, देवेंद्र बहादुर, किस्मत लाल नंद, भुनेश्वर बघेल, कुंवर सिंह निषाद, यूडी मिंज, देवेंद्र यादव, गुलाब कमरो, विनय जायसवाल, सूर्यकांत तिवारी, गुरूदयाल बंजारे, ममता चंद्राकर, पंकज शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

 सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के जन्मदिन पर सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। पांच सितंबर को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के जन्मदिन के अवसर पर झलप व महासमुंद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों लोगां ने रक्तदान किया। शिविर में पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। इसके अलावा स्काउट गाइड की टीम ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई।

  • Website Designing