प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी

ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन का प्रतीक है कि आज कश्मीर में पंचायतीराज दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में बीस हजार करोड़ रुपये लागत की विविध विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी।

सांबा जिले में पल्ली पंचायत से देश भर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन का प्रतीक है कि आज कश्मीर में पंचायतीराज दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं अब घाटी में लागू की जा रही है। लोग अब इन योजनाओं का लभा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कशमीर में वर्षों से जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला, वह भी अब आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन खण्डों की आधारशिला भी रखीं। इसे साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने सांबा में 108 जन औषधि केन्द्रों के साथ पल्ली गांव में पांच सौ किलो वाट के सौर बिजली संयंत्र का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी किया। इस पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। करीब साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी इस सुरंग से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में डेढ़ घंटे की बचत होगी।

प्रधानमंत्री ने साढ़े आठ सौ मेगावाट रैटल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 540 मेगावाट क्वार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी, जो किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर बनाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर पहल का शुभारंभ भी किया। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को ऐसी सड़क से जोड़ना है जो सभी मौसम के लिए अनुकूल हो। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब देवी कन्याकुमारी एक ही सड़क से वैष्णो देवी से जुड़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing