काहिरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में अल-हकीम मस्जिद (Al-Hakim Mosque) गए। मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री डॉ. मुस्तफा वज़ीरी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस फातिमीद युग की शिया मस्जिद के रख-रखाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं। उन्होंने भारत और मिस्र के लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंधों पर प्रकाश डाला।

11वीं सदी की यह मस्जिद काहिरा में दाऊदी बोहरा समुदाय के लिए बहुत ही ज्यादा सांस्कृतिक महत्व रखती है। इस समुदाय की मदद से ही इस मस्जिद का निर्माण किया गया था। फरवरी में इस मस्जिद को दोबारा खोला गया था। कई विशेषज्ञ हजारों साल पुरानी इस मस्जिद में पीएम मोदी यात्रा को काफी अलग तरीके से देख रहे हैं। उनका कहना है कि मिस्र आकर इस मस्जिद का दौरा करना द्विपक्षीय संबंधों में गेम चेंजर होगा। उन्होंने उनके इस दौरे की तारीफ की है।

  • Website Designing