पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद पर निकली सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की वैकेंसी में अगर आपने अब भी अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करें. आपके पास सिर्फ अब 6 अक्टूबर 2020 तक इस पद के लिए अप्लाई करने का मौका है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आपके पास महज चंद दिन ही हैं. बेहतर है कि जल्दी अप्लाई कर लें, आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है.

वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम – स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO)
खाली सीटों की संख्या – 535
योग्यता – बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, एमबीए, सीए, लॉ ग्रेजुएशन, बीई-बीटेक, डिप्लोमा (पदों के मुताबिक अलग-अलग योग्ताएं हैं)
पे स्केल – 42020 से 51490/- रुपये प्रति माह तक
उम्रसीमा – 25 से 37 साल

एप्लीकेशन फीस
पंजाब नेशनल बैंक में निकली सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी में अप्लाई करने वाले SC/ST/PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 175 रुपये रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेटको एप्लीकेशन फीस के तौर पर 850 रुपये देने हैं.

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत – 8 सितंबर 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख – 6 अक्टूबर 2020

ऐसे करें अप्लाई
पीएनबी में इस पद के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. कैंडिडेट इसरे लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है. यहां सभी जानकारी सही-सही डालें. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले क्रॉस चेक जरूर कर लें.

  • Website Designing