राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और पीएम मोदी सहित तमाम हस्तियों ने रविवार को यानि आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली, 30 जनवरी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और पीएम मोदी सहित तमाम हस्तियों ने रविवार को यानि आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें : सरकार का बीएस-6 डीजल इंजन को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति देने का प्रस्‍ताव

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वे यहां आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुये। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बापू को उनकी पुण्य तिथि पर नमन करता हूं। उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।”

इसे भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामले नए खुलासे के बाद जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और पूरक अर्जी लगाई गई

प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे तीस जनवरी मार्ग (बिड़ला हाउस) भी जाएंगे और भजन संध्या में शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing